सीवान, फरवरी 15 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में छात्रों की अपेक्षा छात्राओं की संख्या कम है। हालांकि, महाराजगंज में छात्रों की संख्या छात्राओं से कम है। इधर, सीवान अनुमंडल में परीक्षा में 40632 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें छात्राओं की संख्या 19893 व छात्रों की संख्या 20739 है। सीवान अनुमंडल में पहली पाली में 20272 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, इनमें 10407 छात्र व 9865 छात्राएं हैं। वहीं, दूसरी पाली में 20360 परीक्षार्थियों में छात्रों की संख्या 10332 व छात्राओं की संख्या 10028 है। इसी प्रकार से महाराजगंज अनुमंडल के 13 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 17514 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। इनमें छात्राएं 9852 व 7662 छात्र शामिल हैं। महाराजगंज अनुम...