सीवान, जनवरी 26 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के अनुमंडल कार्यालय के द्वारा गणतंत्र दिवस की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। रविवार को गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह बोर्ड मिडिल स्कूल के मैदान में आयोजित किया जाएगा। जहां एसडीओ अनिल कुमार परेड की सलामी लेंगे व झंडोत्तोलन करेंगे। झंडोत्तोलन के बाद एसडीओ सहित अनुमंडल के सभी पदाधिकारी व आम नागरिक बोर्ड मिडिल के मैदान में विभिन्न स्कूलों, स्वयंसेवी संस्थाओं व सरकारी संस्थाओं की ओर से निकले झांकी का अवलोकन करेंगे। निजी व सरकारी स्कूलों का घोष दल भी समारोह में आकर्षण का केंद्र होगा। एसडीओने बताया कि गणतंत्र दिवस की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...