सीवान, जुलाई 1 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के गोरख सिंह महाविद्यालय परिसर में महाराजगंज केन्द्रीय विद्यालय का संचालन शुरू हो गया है। इसके साथ ही विद्यालय के बंद होने का मंडरा रहा खतरे का बादल पूरी तरहक से छट गया है। सोमवार को गोरख सिंह महाविद्यालय परिसर में महाराजगंज केंद्रीय विद्यालय के अस्थाई भवन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। उद्घाटन स्थानीय भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, गोरख सिंह कॉलेज के निदेशक सह अध्यक्ष प्रो डॉ. अभय कुमार सिंह, सहायक निदेशक वीणा कुमारी, पूर्व विधायक हेम नारायण साह, एसडीएम अनिता सिंहा, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, केन्द्रीय विद्यालय के उपायुक्त अनुराग भटनागर, प्राचार्य हेमंत कुमार साहू ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सांसद ने कहा कि केन्द्रीय विद्यालय को भवन उपलब्ध कराने के लिए गोरख स...