सीवान, सितम्बर 3 -- महाराजगंज (सीवान) एक संवाददाता। जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के दुद्धी टोला गांव में मंगलवार की देर शाम अपराधियों ने एक किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मुन्ना यादव के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात करीब आठ बजे मुन्ना यादव अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और अचानक फायरिंग कर दी। गोली लगने से मुन्ना यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन तत्काल उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही महाराजगंज थाना पुलिस और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमन मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। एसडीपीओ ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि अपराधियों की संख्या फिलहाल दो बताई जा रही है। उनकी गिरफ्तारी क...