सीवान, सितम्बर 10 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। प्रखंड के सराय पड़ौली पंचायत के पनियाडीह में बाबा ज्योतिषनाथ ब्रह्म मंदिर परिसर में आगामी 12 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाली महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर मंगलवार को बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिला जदयू अध्यक्ष चंद्रकेतु सिंह ने की। इसमें इस कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन पूरी तरह से सफल बनाने के लिए सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की भूमिका एक समान होगी। इसमें पांच हजार से अधिक लोगों बुलाने एवं इसके आवश्यक व्यवस्था की जा रही है। बैठक में अबतक की तैयारियों की समीक्षा की गई। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक में प्रचार- प्रसार पर बल दिया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक हेम...