सीवान, फरवरी 28 -- सीवान /महाराजगंज, हिटी। महाराजगंज के इन्दौली में पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में एक कांड का आरोपित गोली लगने से घायल हो गया। घायल कांड का आरोपित स्थानीय निवासी परमानंद यादव का पुत्र प्रमोद यादव है। जवाबी कार्रवाई मामले में पुलिस का आरोप है कि आरोपित अपने घर के पास छिपाकर रखे हथियार से पुलिस बल पर जानलेवा हमला कर दिया था और पुलिस अभिरक्षा से भागने का प्रयास किया। हांलाकि किसी पुलिस कर्मी के जख्मी होने की सूचना नहीं है। पुलिस ने बताया है कि दरौंदा थाना में कांड संख्या 54/25 के एक आरोपी प्रमोद यादव को कटवार व इन्दौली के पास से बुधवार की शाम को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान प्रमोद ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर के बगल में हथियार छिपाकर रखा है। पुलिस बल के साथ जब उसे घर के बगल में ले जाया गया तो उसने छिपाकर...