सीवान, फरवरी 17 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के अनुमंडल कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि महाराजगंज-बसंतपुर सड़क की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बधाई के पात्र हैं। सांसद ने कहा कि 21.5 किलोमीटर सड़क का निर्माण 42 करोड़ की लागत से होगा। यह सड़क दो विधानसभा क्षेत्र को जोड़ेगी। साथ ही इस सड़क के बन जाने से बाईपास सड़क का भी काम करेगा। सांसद ने कहा कि इस सड़क के निर्माण के लिए मैंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व पथ निर्माण मंत्री उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से मिलकर मांग की थी। जिसपर तुरंत पहल की गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीवान प्रगति यात्रा के दौरान ही इस सड़क के निर्माण कार्य की घोषणा की थी। उसके बाद मंत्रीमंडल से स्वीकृति मिल गई है। अब इस क्षेत्र के लोगों को इस सड़क से...