बस्ती, मई 18 -- कप्तानगंज। राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की देर शाम गोरखपुर से अयोध्या की तरफ जा रही ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए महाराजगंज ओवर ब्रिज के दूसरे लेने में किनारे लटक गई। अचानक तेज आवाज से कस्बे में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। सूचना पर कप्तानगंज थाने की महाराजगंज चौकी पुलिस और थाना अध्यक्ष कप्तानगंज सुनील गौड़ पहुंचे। थानेदार सुनील गौड़ ने बताया की हाइड्रा बुलाया गया है। जल्द ही यातायात बहाल कर दिया जाएगा। घटना देर शाम महाराजगंज ओवर ब्रिज की बताई जा रही है। गोरखपुर से अयोध्या की तरफ जा रही ट्रेलर के चालक को नींद की झपकी आ जाने के चलते अनियंत्रित होकर दूसरे लेने में चली गई। दूसरे लेने के किनारे डिवाइडर पर चढ़ती हुई सर्विस रोड के ऊपर हवा में लहराने लगी। तेज टक्कर के बाद कस्बे...