औरंगाबाद, नवम्बर 16 -- कुटुंबा प्रखंड के महाराजगंज पैक्स के सिमरी कला निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह ने पैक्स की प्रारूप मतदाता सूची में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए राज्य निर्वाचन प्राधिकार के मुख्य चुनाव पदाधिकारी को आपत्ति पत्र भेजा है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान पैक्स अध्यक्ष विनीता देवी ने कई मतदाताओं के नाम, पिता का नाम और गांव का नाम जानबूझकर गलत दर्ज कर दिया है, ताकि उन्हें मतदान और चुनाव लड़ने से रोका जा सके। उन्होंने आधार कार्ड के विवरण के अनुसार मतदाता सूची को त्रुटिरहित तैयार करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कई मतदाताओं का नाम इस आधार पर जोड़ दिया गया कि वे कट ऑफ तिथि तक 18 वर्ष के हो जाएंगे, जबकि नाम जोड़ने के समय उनकी उम्र 18 वर्ष से कम थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वर्ष 2015 में पैक्स चुनाव जीतने के बाद मृत व्य...