औरंगाबाद, दिसम्बर 16 -- कुटुंबा प्रखंड क्षेत्र की महाराजगंज पंचायत में मंगलवार की शाम पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया, जबकि मतगणना जारी है। मतदान के दौरान कुछ समय के लिए स्थिति तनावपूर्ण हुई, जिस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और हालात को नियंत्रित कर लिया गया। मतदान शाम 4:30 बजे तक चला और अहले सुबह से ही मतदाता कतार में खड़े दिखे। विधि-व्यवस्था बनाए रखने में कुटुंबा थानाध्यक्ष इमरान आलम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मुस्तैद रहे। पैक्स अध्यक्ष पद के लिए तीन और सदस्य पद के लिए कोटिवार कुल 15 प्रत्याशी मैदान में थे। प्रशासन ने चुनाव को प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रियांशु बसु ने बताया कि अध्यक्ष के एक पद, अनुसूचित जाति के दो, पिछड़ा वर्ग के दो, अति पिछड़ा वर्ग के दो और सामा...