औरंगाबाद, दिसम्बर 17 -- कुटुंबा प्रखंड अंतर्गत महाराजगंज पैक्स के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव की मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिया गया, जिसमें विनिता देवी ने कुल 926 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की। उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी नीलम देवी को 817 मत मिले, जबकि योगेंद्र प्रसाद सिंह को 42 मतों से संतोष करना पड़ा। इस तरह विनिता देवी ने 109 मतों के अंतर से अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। चुनाव में कुल 1950 मत पड़े, जिनमें 165 मत रद्द घोषित किए गए। परिणाम की घोषणा होते ही समर्थकों में उत्साह का माहौल बन गया और विजेता प्रत्याशी को फूल-मालाओं से लादकर बधाई दी गई। बीडीओ प्रियांशु बसु ने निर्वाचित प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपा। चुनाव और मतगणना की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस मौके पर सीओ चंद्रप्रकाश समेत अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।

हिं...