छपरा, जुलाई 13 -- रसूलपुर।एकमा-महाराजगंज गंडक नहर शाखा का साइफन माधोपुर गांव के सामने एक साल से ध्वस्त है।पर्याप्त पानी के बावजूद मजबूरन किसान निजी पंपिगसेट से धान के बिचड़े बचाने को विवश हैं।बुआई के लिए तैयार बिचड़े की रोपाई को लेकर किसान परेशान हैं।सूख रहे धान के बिचड़े बचाने को मजबूर मानसून बारिश की बाट देख निराश है।एकमा -महाराजगंज शाखा नहर से जुड़े जामिनी अमनौर ,बनवारी अमनौर.,माधोपुर ,मुकुंदपुर रीठ आदि गांवों के गंडक नहर के उपभोक्ता किसान काफी त्रस्त हैं। एक साल.पहले किसी तकनीकी कारणों से एकमा.महाराजगंज शाखा के अभियंता ने पचास साल पुराने साइफन को प्रभावित किसानों को बिना सूचना दिये बंद कर दिया।प्रभावितों में शामिल किसान ,रामबहादुर यादव ,अनिल उपाध्याय ,मुन्ना राय (पिता स्व.प्रद्युम्न राय पश्चिम टोला माधोपुर),रघुनाथ राय,हंसनाथ चौबे कहते हैं...