सीवान, जून 27 -- सीवान। महाराजगंज अनुमंडल से जिला मुख्यालय बनाने की मांग तेज हो गई है। पिछले कई वर्षों से स्थानीय समाजसेवी व जनप्रतिनिधि जिला मुख्यालय बनाने की मांग कर रहे हैं। महाराजगंज शिक्षा, साहित्य, कला, खेल, इतिहास, राजनीति व धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान और सर्वांगीण योगदान के लिए प्रसिद्ध है। महाराजगंज को जिला का दर्जा मिलने से न सिर्फ प्रशासनिक कामकाज में सुविधा होगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर विकास को नई दिशा भी मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...