छपरा, जुलाई 22 -- छपरा। महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह "सीग्रीवाल" ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली स्थित उनके आवास पर मिलकर उनके पिता स्व.दाऊ लाल जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और इस दुख की घड़ी में साहस देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। विदित हो कि रेल मंत्री के पिता स्व.दाऊ लाल जी का निधन लम्बी बीमारी के बाद एम्स जोधपुर,राजस्थान में हो गया था। सारण में शैक्षणिक सत्र संचालन के लिए दो नये डिग्री कॉलेजों को मिली अनुमति छपरा, एक संवाददाता।सारण के दो नये डिग्री कॉलेजो में सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए सरकारी स्तर पर अनुमति दे दी गई है। अनुमति मिलने के बाद अब इन दोनों कॉलेजों में तीनों संकाय,कला, विज्ञान और वाणिज्य की पढ़ाई होगी। जेपी विवि ने कोआपरेटिव डिग्री कॉलेज सकडडी कोरड़ जलालपुर व डॉ भूषण प्रसाद यादव डिग्री कॉलेज महममदा ब...