बांका, जुलाई 16 -- चान्दन ( बांका )। निज प्रतिनिधि मंगलवार को महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल अपनी पत्नी के साथ निजी वाहन से सुल्तानगंज से बाबाधाम जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। इस दौरान वे चांदन थाना क्षेत्र के सिलजोरी मोड़ पर स्थित सामाजिक कार्यकर्ता संजय यादव के आवास पर थोड़ी देर के लिए रुके। यहां भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अरविन्द पाण्डेय और संजय यादव ने उन्हें चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया। सांसद सिग्रीवाल ने मौके पर बातचीत के दौरान कहा कि जिला प्रशासन द्वारा विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में इस बार बेहतर इंतजाम किए गए हैं। हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण मुख्य सड़कों पर बने गड्ढों में जलजमाव की समस्या देखने को मिल रही है, जिससे कांवरियों और अन्य यात्रियों को थोड़ी परेशानी हो रही है। उन्होंने जिलाधिकारी...