फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 25 -- फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन में करीब 70 जनपदों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। इसमें महाराजगंज के संजयमणि त्रिपाठी को प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। जबकि बाराबंकी के अरुणेंद्र वर्मा प्रांतीय महामंत्री निर्वाचित हुये। राजेपुर के चित्रकूट स्थित रामनिवास महाविद्यालय में त्रिवार्षिक अधिवेशन और निर्वाचन गहमा गहमी के बीच हुआ। इसमें महाराजगंज के संजयमणि 201 मत पाकर प्रांतीय अध्यक्ष बनाये गये। 348 मत पाकर अरुणेंद्र वर्मा महामंत्री और 281 मत पाकर मजहर मोहम्मद खां प्रांतीय कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुये। इसी तरह से उपाध्यक्ष अनीस अहमद, तेजपाल मौर्य, डॉ.विजय प्रकाश त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह, अमिता सिंह, मंत्री अब्दुल रशीद, संयुक्त मंत्री मंजू पांडेय, राजकुमार दिवाकर, संजीव कुम...