सीवान, अक्टूबर 9 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। निर्वाचन आयोग के विधानसभा आम निर्वाचन की घोषणा होने के साथ ही अनुमंडल में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। जिसके लागू होते सरकारी कार्यालय से बैनर व प्रचार सामग्री हटा दिए गए। सार्वजनिक स्थलों से भी बैनर फ्लेक्स पोस्टर, होर्डिंग्स को हटा दिया गया है। अनुमंडल क्षेत्र के महाराजगंज व गोरेयाकोठी विधान सभा क्षेत्र में 6 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए 10 अक्टूबर शुक्रवार को अधिसूचना जारी होगी। उसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। महाराजगंज व गोरेयाकोठी विधानसभा के लिए अलग अलग निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं। महाराजगंज के लिए एसडीओ अनिता सिंहा व गोरेयाकोठी के लिए डीसीएलआर अमन आनंद निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं। जहां प्रत्याशी दिन ...