औरंगाबाद, जनवरी 30 -- कुटुंबा प्रखंड के महाराजगंज पंचायत सरकार भवन के निर्माण स्थल का पेंच फस गया है। पंचायत के मांडर गोपाल गांव में भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है। इस संबंध में ग्रामीण रामकुमार प्रसाद, अनिल कुमार, सरोज कुमार जायसवाल, विकास कुमार, विकास जायसवाल, धनंजय प्रजापति आदि ने बताया है कि पंचायती राज के नियमानुसार पंचायत सरकार भवन का निर्माण पंचायत मुख्यालय में होना है। मुख्यालय में भूमि उपलब्ध न होने की स्थिति में भवन का निर्माण पंचायत के किसी अन्य गांव में कराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि भवन निर्माण हेतु भूमि को उपलब्धता की जानकारी मुखिया से मांगी गई थी। मुखिया के द्वारा ग्राम सभा कराकर पंचायत मुख्यालय की भूमि उपलब्ध होने की रिपोर्ट बीपीआरओ को दी गई। किसी से जुड़ी फाइल जिला को भी भेज दी गई। इसके बाद भी महाराजगंज में पंचायत स...