गाज़ियाबाद, अप्रैल 12 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर 13 स्थित एसजी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहले महारथी ओपेन इंटरनेशनल फिडे रेपिड रेटिंग चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। पहले दिन जबरदस्त मुकाबले हुए। पहले दिन के मुकाबले में बड़ा उलटफेर देखने को मिला जब 12 वर्षीय आदिल नितिन बंसल ने अनुभवी इंटरनेशनल मास्टर विशाल सरीन के साथ ड्रॉ मैच खेला। वहीं 13 वर्षीय आर्यमन सेन ने बोत्सवाना के खिलाड़ी मेलित्सा यूसो को हराकर सबको चौंका दिया। दो दिवसीय टूर्नामेंट में देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ विदेशों से आए कुल 360 फिडे रेटेड खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। एसजी पब्लिक स्कूल के निदेशक राजा रमन खन्ना, विष्णु शर्मा, गौरव शर्मा, सुरेंद्र चौहान व कविता पटेल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...