भागलपुर, अप्रैल 18 -- सजौर थाना क्षेत्र के महारथचक में गुरुवार को लोक कल्याण के लिए श्री-श्री 108 रुद्र यज्ञ का शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यज्ञ अनुष्ठान के निमित्त कलश शोभायात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे, रथ और आकर्षक झांकियों से सजी शोभायात्रा यात्रा को महारथचक, मरचिरमा, नारायणपुर गांव में घुमाया गया। शुक्रवार को हवन का कार्यक्रम शुरू होगा। यज्ञ अनुष्ठान के देवी-देवताओं की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई है। उद्घाटन सत्र के दौरान गुरुवार की रात में कलकत्ता से पधारे कालाकारों के द्वारा जागरण का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...