धनबाद, फरवरी 16 -- धनबाद, विशेष संवाददाता सीएमओएआई (कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) के प्रतिनिधिमंडल ने कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी एवं कोयला राज्य मंत्री सतीशचंद्र दुबे से नई दिल्ली के शास्त्रीभवन में मुलाकात की। मौके पर कोयला अधिकारियों की तीन प्रमुख एजेंडा नोट पर सकारात्मक चर्चा हुई। सीएमओएआई एपेक्स के संयुक्त सचिव डी साहू ने बताया कि अन्य महारत्न कंपनियों के बराबर कोयला अधिकारियों का वेतन उन्नयन, कोलफील्ड अलाउंस को फिर से चालू करना तथा कोयला अधिकारियों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए ट्यूशन फीस माफी प्रमुख है। दोनों मंत्रियों ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द इन मुद्दों पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा। सीएमओएआई एपेक्स प्रतिनिधिमंडल का कोयला मंत्री से मुलाकात के दौरान बारगढ़ के सांसद प्रदीप पुरोहित भी मौजूद थे। डी साहू ने कहा कि मंत...