नई दिल्ली, मई 7 -- महारत्न कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने 100 मेगावॉट के विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स, सुजलॉन एनर्जी लिमिटेड और इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को दिए हैं। बीपीसीएल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स (X) पर लिखा है कि 50-50 मेगावॉट के दो विंडफार्म प्रोजेक्ट्स के लिए कॉन्ट्रैक्ट्स देकर भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अपने ग्रीन एनर्जी ट्रैन्जिशन में निर्णायक कदम उठाया है। एक विंड एनर्जी प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश में और एक महाराष्ट्र में है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर बुधवार को BSE में 54.64 रुपये पर बंद हुए हैं। सुजलॉन एनर्जी को मिला मध्य प्रदेश का प्रोजेक्टसुजलॉन एनर्जी लिमिटेड को मध्य प्रदेश का प्रोजेक्ट मिला है। वहीं, इंटीग्रम एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को महाराष्ट्र का प्रोजेक्ट मिला है। भारत पेट्रोलिय...