नई दिल्ली, जुलाई 3 -- हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी बाजेल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयरों में गुरुवार को तूफानी तेजी आई है। बाजेल प्रोजेक्ट्स के शेयर गुरुवार को BSE में 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 245.55 रुपये पर जा पहुंचे। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल महारत्न कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से एक मेगा पावर ऑर्डर मिलने के बाद आया है। स्मॉलकैप कंपनी बाजेल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 330 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 145.20 रुपये है। 300-400 करोड़ रुपये का है ऑर्डरबाजेल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Bajel Projects Limited) को महारत्न कंपनी पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से 300-400 करोड़ रुपये वैल्यू का मेगा ऑर्डर मिला है। कंपनी ने यह बात एक्सचेंज फाइलिंग में बताई है। यह ऑर्डर ट्रांसमिशन लाइन प...