नई दिल्ली, जून 20 -- Hindustan Aeronautics Ltd: महारत्न कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स ने स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV) बनाने की बोली जीत ली है। स्पेस रेगुलेटर ने यह बात शुक्रवार को बताई है। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयर शुक्रवार को BSE में बाजार के बंद होने के समय पर 1.16 प्रतिशत तेजी के साथ 4957 रुपये थे यह अनाउंसमेंट इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथरजैशनन सेंटर (In-SPACe) ने किया है। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स ने 511 करोड़ रुपये की बोली जीतने के साथ ही SSLV टेक्नोलॉजी ट्रांसफर हासिल कर लिया है। यह भी पढ़ें- ईरान-इजरायल के बीच बढ़ा तनाव, दहाड़ रहे हैं डिफेंस स्टॉक, आज फिर दिखी तेजीअडानी ग्रुप की कंपनी भी थी रेस में हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के अलावा 2 अन्य कं...