नई दिल्ली, अगस्त 29 -- महारत्न कंपनी गेल इंडिया ने लंबी अवधि का नजरिया रखने वाले शेयरधारकों को छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। गेल इंडिया के शेयरों में 20 साल पहले लगाए गए 1 लाख रुपये अब 46 लाख रुपये से ज्यादा बन गए हैं। महारत्न कंपनी के शेयरों ने अपने निवेशकों को बोनस शेयरों के दम पर मालामाल किया है। गेल इंडिया ने पिछले 20 साल में अपने शेयरधारकों को 5 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। गेल इंडिया ने अभी तक अपने शेयर का बंटवारा नहीं किया है। 1 लाख रुपये के ऐसे बना दिए 46 लाख रुपयेमहारत्न कंपनी गेल इंडिया के शेयर 2 सितंबर 2005 को 29.61 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 2 सितंबर 2005 को 1 लाख रुपये से गेल इंडिया के शेयर खरीदे होते तो उसे कुल 3376 शेयर मिलते। गेल इंडिया ने पिछले 20 साल में अपने शेयरधारकों को 5 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। अगर महारत...