नई दिल्ली, जनवरी 27 -- महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 8491.2 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। पिछले साल की दिसंबर तिमाही के मुकाबले कोल इंडिया का मुनाफा 17.5 पर्सेंट घटा है। महारत्न कंपनी को पिछले साल की दिसंबर तिमाही में 10,291.7 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। कोल इंडिया के शेयर सोमवार को BSE में 375.40 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है। 35,779 करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यूचालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कोल इंडिया का रेवेन्यू 35,779.8 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले रेवेन्यू में 1 पर्सेंट की गिरावट आई है। एक साल पहले की समान अवधि में कोल इंडिया का रेवेन्यू 36,154 करोड़ रुपये था। दिसंबर 2024 तिमाही में क...