नई दिल्ली, जनवरी 21 -- महारत्न कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दिसंबर 2025 तिमाही में सालाना आधार पर 58 पर्सेंट बढ़ा है। एचपीसीएल को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 4011 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में एचपीसीएल को 2544 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर बुधवार को BSE में गिरावट के साथ 428.95 रुपये पर बंद हुए हैं। महारत्न कंपनी ने पिछले करीब 10 साल में अपने शेयरधारकों को 3 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। 1.24 लाख करोड़ रुपये रहा कंपनी का रेवेन्यूमहारत्न कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) का रेवेन्यू चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 5 पर्सेंट बढ़कर 1.24 लाख करोड़ रुपये ...