नई दिल्ली, जून 30 -- महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के शेयर सोमवार को BSE में 270 रुपये के पार पहुंच गए हैं। भेल के शेयर सोमवार को 3 पर्सेंट के उछाल के साथ 272 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर करीब 6 महीने के उच्चतम स्तर पर जा पहुंचे हैं। भेल के शेयरों में यह तेज उछाल अडानी पावर की तरफ से एक बड़ा ऑर्डर मिलने के बाद आया है। कंपनी को अडानी पावर से मिले ऑर्डर की वैल्यू 6500 करोड़ रुपये है। भेल के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 335.40 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 176 रुपये है। अडानी पावर से मिले ऑर्डर के डीटेलमहारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद अनाउंस किया कि उसे अडानी पावर से 800 मेगावॉट की 6 थर्मल यूनिट्स के लिए एक लेटर ऑफ अवॉर्ड (Lo...