नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- GAIL (India) Limited Share Price: महारत्न कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड के शेयरों में आज भारी गिरावट देखने को मिली है। सरकारी कंपनी के शेयरों में गिरावट ऐसे समय में देखने को मिली जब पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड ने टैरिफ की मंजूरी दे दी है। आज शुक्रवार को गेल इंडिया लिमिटेड के शेयर 6.5 प्रतिशत की गिरावट 171.80 रुपये के लेवल पर खुले थे। यह आज के दिन का इंट्रा-डे लो लेवल भी है।क्यों हुई बढ़ोतरी कई महीने की देरी बाद पेंट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड ने 12 प्रतिशत के टैरिफ बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी। यह फैसला जनवरी 2026 से प्रभावी हो जाएगा। उम्मीद की जा रही थी कि कुल बढ़ोतरी 15 प्रतिशत की होगी। वहीं, गेल इंडिया ने 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी की डिमांड की थी। पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी ने कहा है कि यह आद...