नई दिल्ली, जनवरी 8 -- महारत्न कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) के शेयर गुरुवार को धड़ाम हो गए हैं। भेल (BHEL) के शेयर गुरुवार को BSE में इंट्राडे के दौरान करीब 14 पर्सेंट की गिरावट के साथ 261.40 रुपये पर जा पहुंचे। कारोबार के आखिर में भेल के शेयर 10 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 272.30 रुपये पर बंद हुए। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत सरकार, गवर्नमेंट कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए बोली लगाने वाली चीन की कंपनियों पर लगी पाबंदियों को खत्म करने की योजना बना रही है, इसी के बाद भेल के शेयरों में तेज गिरावट आई है। साल 2020 में लगाई गईं थी पाबंदियांरॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्त मंत्रालय सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए बोली लगाने वाली चाइनीज कंपनियों पर 5 साल पुरानी पाबंदियों को हटाने की योजना बना रही है, क्योंकि भारत सरकार बेह...