नई दिल्ली, जून 28 -- महारत्न कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए हर शेयर पर 300 पर्सेंट के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की है। यानी, कंपनी हर शेयर पर अपने निवेशकों को 15 रुपये का फाइनल डिविडेंड देगी। एयरोस्पेस एंड डिफेंस इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स ने डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट गुरुवार 21 अगस्त 2025 फिक्स की है। हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में पिछले पांच साल में 1184 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है। सरकार को डिविडेंड में मिलेंगे 718.6 करोड़ रुपयेजो निवेशक 20 अगस्त 2025 तक हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर खरीद लेंगे, वह डिविडेंड पाने के हकदार होंगे। केंद्र सरकार की हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स में 71.64 पर्सेंट हिस्सेदारी है। सरकार को इस डिविडेंड पेआउट में 718.6 करोड़ रुपये मिलेंगे। कंपनी ...