हरदोई, अप्रैल 23 -- सुशान्त सिंह हरदोई। महायोजना 2031 के प्रारूप को शासन स्तर से स्वीकृति मिल गई है। प्रारूप के परीक्षण एवं आपत्तियों के निस्तारण के बाद मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से महायोजना को स्वीकृति मिलने के साथ ही शहर के नियोजित विकास का रास्ता साफ हो गया है। इससे शहर में विकास की गति तेज होगी। महायोजना 2031 को स्वीकृति मिलते ही नगर से लखनऊ रोड़ पर आठ किलोमीटर, बिलग्राम रोड़ पर सात किलोमीटर, सीतापुर एवं शाहजहांपुर रोड़ पर पांच किलोमीटर, पिहानी रोड़ पर तीन किलोमीटर क्षेत्र में निर्बाध रूप से आवासीय गतिविधियां शुरू हो सकेंगी। महायोजना के दायरे में आने वाली कृषि योग्य भूमि का भू उपयोग बदल कर व्यवसायिक हो जाएगा। इससे शहर के आस पास की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगेगी। भू उपयोग बदलने से हाउसिंग सोसाइटी एवं कालोनियों के विकसित होने ...