बागपत, मार्च 1 -- जनपद के नियोजित विकास के लिए महायोजना-2031 लागू हो गई है। अब लोगों को जमीन के भू-उपयोग की जानकारी ऑनलाइन मिल जाएगी। उन्हें भू-उपयोग की जानकारी के लिए कार्यालयों के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी। वहीं, प्रशासन ने महायोजना के अनुसार भूमि के खसरा और गाटा संख्या ऑनलाइन दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके अलावा अब भवन व अन्य व्यवसायिक निर्माण के नक्शे भी महायोजना के अनुसार ही पास होंगे। जनपद के नियोजित विकास के लिए बनी महायोजना-2031 के नक्शे पर अब भू-उपयोग को निर्धारित करते हुए 'सजरा इंपोज किया जाएगा। इससे किसी भी जमीन के भू-उपयोग की जानकारी ऑनलाइन देखी जा सकेगी। अब जो लोग जमीन खरीदना चाहते हैं, वे पहले ही जान सकेंगे कि उक्त भूमि का उपयोग किस उद्देश्य के लिए तय किया गया है। इस बदलाव के बाद भू-उपयोग के विरुद्ध अवैध निर्माण ...