गाजियाबाद, मई 21 -- मेरठ में मंगलवार को हुई जीडीए बोर्ड बैठक में गाजियाबाद महायोजना 2031 पर मुहर लग गई। नए मास्टर प्लान की सभी त्रुटियां प्राधिकरण ने दूर करते हुए उनका निस्तारण कर दिया। अब ये ड्राफ्ट शासन को भेजा जाएगा, जहां से लागू करने की मंजूरी मिलेगी। मास्टर प्लान लागू होने के बाद महानगर, डासना, मुरादनगर, मोदीनगर और लोनी में जीडीए का दायरा 12 हजार हेक्टेयर क्षेत्र बढ़ेगा। साथ ही आवासीय, व्यावसायिक, औद्योगिक, वेयरहाउस, लाजिस्टिक पार्क, ट्रांसपोर्टनगर की योजनाएं लाई जाएंगी, ताकि भविष्य की जरूरतों के मुताबिक गाजियाबाद को बसाया जा सके। मास्टर प्लान 2031 के प्रस्ताव में शासकीय समिति द्वारा बताए संशोधन किए हैं। इसमें मुख्य रूप से मेट्रो रेड व ब्लू लाइन के किनारे टीओडी जोन घोषित करते हुए उसे मास्टर प्लान 2031 में शामिल कर दिया। अब मेट्रो कॉर...