फर्रुखाबाद कन्नौज, जून 22 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। वर्ष 2031 तक के लिए बनी महायोजना की स्वीकृति के बाद सर्वाधिक खलबली कादरीगेट-पांचालघाट रोड के भूस्वामियों में मची है। इस पर सैकड़ों लोगों की जमीने महायोजना की जद में आ रही हैं। इसको लेकर आस पास गांव के लोग मुसीबत में पड़ गये हैं। शनिवार को अमेठी कोहना में ग्रामीणों की बैठक हुयी। इसमें कादरीगेट पांचालघाट रोड की चौड़ाई 45 मीटर किए जाने का विरोध किया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि कादरीगेट से जब लालगेट तक की चौड़ाई महज 25 मीटर रखी गयी है तो इस रोड पर इतना पैमाना क्यों बढ़ाया गया है। हिंदू सेना के नेता अखिलेश पांडेय ने कहा कि महायोजना को लेकर जो पांचालघाट-कादरीगेट रोड का प्रस्ताव किया गया है उसका विरोध किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इसकी चौड़ाई 25 मीटर की जाए जिससे आम लोगों को नुकसान नहीं होगा और य...