रामपुर, नवम्बर 8 -- शहर की सीमा से सटे 39 गांव आरडीए में शामिल कर लिए गए हैं। इससे जहां आरडीए का दायरा बढ़ेगा, वहीं इन गांवों का भी तेजी से विकास हो सकेगा। यह प्रस्ताव आरडीए की महायोजना 2031 को देखते हुए शहरी आवास एवं नियोजन विभाग को भेजा गया था। आरडीए की महायोजना 2031 के तहत 39 गांवों को जोड़कर इन गांवों में विकास कार्य शुरू कराने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। इन गांवों को शहर की तरह सुविधाओं का लाभ मिलेगा। गांवों में पेयजल, बिजली, सड़क आदि में विविध कार्य होंगे। इसके अलावा विकास प्राधिकरण वर्तमान में तीन टाउनशिप पर काम चल रहा है। इनमें गेटेड टाउनशिप नैनीताल हाईवे किनारे बसाई जा रही है। जिस पर प्लाटों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। दूसरी टाउनशिप नैनीताल हाईवे किनारे आउटर रिंग रोड पर करीब 264.26 एकड़ में यह टाउनशिप बसाई जाएगी। ...