गोरखपुर, दिसम्बर 16 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले मंगलवार की सुबह बालापार स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में आयोजित संघ की शाखा में शामिल हुए। इस दौरान संघ द्वारा आयोजित प्रहार दिवस के कार्यक्रम को लेकर प्रहार महायज्ञ में शामिल हुए। विश्वविद्यालय में आयोजित शाखा में सरकार्यवाह दैनिक दिनचर्या और प्रार्थना में शामिल हुए। बता दें कि 16 दिसम्बर को संघ पूरे देश में प्रहार दिवस के रूप में मनाता है। बता दें कि 16 दिसंबर 1971 को भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान जनरल नियाजी ने 93000 पाकिस्तानी सैनिकों के साथ भारतीय सेना के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। प्रहार महायत्रमें अधिकमत प्रहार यानी दंड लगाने की परम्परा है। इसके बाद वह गोरक्षप्रांत के संघ चालक डॉ.महेन्द्र अग्रवाल के भाई के साकेत नगर स्थित आवास पर पहुंचे। जहां वह श्...