गोरखपुर, मई 5 -- गोरखपुर। वरिष्ठ संवाददाता महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अंतर्गत अध्ययन करने वाले बीएससी और एमएससी अंतिम वर्ष के छात्रों की विदाई समारोह रविवार को आयोजित हुआ। विवि के पंचकर्म सभागार में विदाई समारोह आयोजित हुआ। इसमें अधिष्ठाता प्रो सुनील कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार दुबे और सभी शिक्षकों ने दीप प्रज्वलन कर आयोजन का शुभारंभ किया। प्रो. सुनील कुमार सिंह ने कहा कि विवि में अनुशासन की परिधि में विज्ञान के क्षेत्र में भविष्य की नई गाथा लिखने के लिए सीनियर बैच तैयार हो गया है। यह छात्र विविध क्षेत्रों में स्वयं को स्थापित कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को कृष्ण और सुदामा की मित्रता का स्मरण कराया। उन्होंने कहा कि अपने मित्रों को साथ हमेशा देने का संकल्प ...