मधुबनी, नवम्बर 5 -- मधुबनी। शहर से सटे अकशपुरा गांव स्थित ब्रह्मस्थान परिसर में आयोजित श्रीश्री 108 नवाह महायज्ञ का विसर्जन मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चारण और आरती के साथ सम्पन्न हुआ। पूर्णाहुति के साथ श्रद्धा और आस्था का यह आयोजन जन-जन को भक्ति और एकता का संदेश देकर समाप्त हुआ। इस अवसर पर अकशपुरा सहित आसपास के दर्जनभर गांवों से श्रद्धालु पहुंचे। काली दुर्गे राधे श्याम, गौरी शंकर, सीता राम महामंत्र के साथ आरंभ हुआ यह नवाह महायज्ञ 26 अक्टूबर से निरंतर चला आ रहा था। नवाह महायज्ञ संचालन समिति के सचिव विपिन झा ने बताया कि इस आयोजन में जिले के कई भजन मंडलियों ने भाग लिया। इनमें खजुरी नवटोली के रामदेव ठाकुर, भजपरोल के श्यामजी झा, छछा के पिंटू ठाकुर, फुलकाही के फुल कुमार झा, समौल के राहुल ठाकुर, मोहनपुर के अजीत कुमार, वनसारा के पुरुषोत्तम चौपाल, म...