हजारीबाग, अप्रैल 29 -- चौपारण, प्रतिनिधि। केंदुवा, जगदीशपुर में आयोजित श्री श्री 1008 श्री महारुद्र यज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने मुख्य यजमान को कलश सौंपकर यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने और नैतिक मूल्यों को मजबूत करने का माध्यम होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से गांव में सामाजिक समरसता और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है। कहा धर्म और आस्था के ऐसे आयोजनों से युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति की गहराई को जानने का अवसर मिलता है 501 कलश धारण के कन्याएं और महिलाएँ जल भरनी के लिए बराकर नदी पहुंचे। मौके पर चौपारण मुखिया संघ अध्यक्ष बीरेंद्र रजक, भाजपा मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी, प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, ...