भागलपुर, मई 7 -- बाथ थाना क्षेत्र के कुमैठा पंचायत स्थित कुमैठा में श्री-श्री 1008 सहस्र चंडी महायज्ञ में मंगलवार को पीठाधीश्वर लक्ष्मण आचार्य जी महाराज ने महायज्ञ के लाभ और महायज्ञ में सहभागिता को लेकर विस्तार से प्रसंग सुनाया। प्रसंग सुन श्रद्धालु आनंद विभोर हो गए। सहस्र चंडी महायज्ञ में पूजा और हवन से माहौल भक्तिमय हो गया है। संगीतमय कार्यक्रम में श्रद्धालुओं की भीड़ दिनोंदिन बढ़ रही है। स्वामी शशि धराचार्य जी महाराज के सानिध्य में महायज्ञ को लेकर कई आयोजन से माहौल भक्तिमय हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...