हजारीबाग, मई 9 -- विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। मांडू विस के पूर्व विधायक जेपी पटेल गुरुवार को विष्णुगढ़ प्रखंड में चार अलग-अलग जगहों पर आयोजित महायज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए। सभी जगहों पर उन्होंने ईश्वर से क्षेत्रवासियों के सुख-शांति एवं खुशहाली की कामना की। प्रखंड के गोविंदपुर कला में आयोजित रुद्र महायज्ञ सह शिव प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव, गोविंदपुर खुर्द में राधा-कृष्ण प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ, अचलजामो में चल रहे बंशीधर ठाकुर जी प्राण-प्रतिष्ठा सह लक्ष्मी नारायण महायज्ञ तथा विष्णुगढ़ के भास्करधाम में भगवान सूर्य सह हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ में शामिल होकर मत्था टेका और आयोजन में शामिल हुए। उन्होंने महायज्ञ कमेटी तथा आयोजनकर्ताओं को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। कहा कि महायज्ञ के आयोजन से वातावरण पवित्र होता है। लोगों में आध्यात्मिक भावना का विक...