छपरा, अप्रैल 21 -- गड़खा , एक संवाददाता। जिले के सुप्रसिद्ध सूर्य नरायण मंदिर कोठियां-नरावं परिसर में चल रहे नव दिवसीय नारायण विश्व शांति महायज्ञ के चौथे दिन सुबह से ही मंदिर में पूजन, यज्ञशाला परिक्रमा, मूर्ति पूजन व यज्ञाधीश के आशीर्वाद के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। विश्व के कल्याण के लिए लोग सामूहिक प्रार्थना करते देखे गए। अहले सुबह चार बजे से ही मंदिर पर भक्तों का जन सैलाब भगवान सूर्य और नारायण की पूजा करने और यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए जुट रहे हैं। सुबह से शुरू वैदिक मंत्रोच्चार संध्या यज्ञ की महाआरती और गंगा आरती तक गुंजित हो रहा है। संध्या में वाराणसी से आए पांच बटुकों द्वारा गोधूली वेला में गंगा महा आरती कर हरिद्वार और वाराणसी जैसे अद्भुत दृश्य की प्रस्तुति की जा रही है। प्रवचन, रासलीला व रामलीला का रसपान कर सभी श्रद्ध...