गाज़ियाबाद, अक्टूबर 4 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित गौर कैस्केड सोसाइटी में शुक्रवार को तीन दिवसीय मां बगलामुखी महायज्ञ की शुरुआत की गई। महायज्ञ में पहले दिन 10 लाख मंत्रों की आहुति दी गई। महायज्ञ में 101 विद्वान आचार्यों द्वारा कुल 36 लाख आहुति दी जाएगी। कार्यक्रम के शुभारंभ में अंतर्राष्ट्रीय ध्यान गुरु स्वामी दीपंकर मुख्य अतिथि रहे। यज्ञाचार्य सूर्यांश ने बताया कि यह महायज्ञ मां बगलामुखी की प्रसन्नता के लिए, सभी मनुष्यों पर कृपा प्राप्ति के लिए, देश की उन्नति, एकता, अखंडता, प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा, जीवन में स्थिरता और धन संपदा प्राप्ति के लिए किया जा रहा है। बगलामुखी कलयुग की अधिष्ठात्री देवी है। 36 लाख आहुति का मां बगलामुखी का एक पुरश्चरण होता है इससे जीवन में चल रही समस्या का निवारण और आत्मिक सुख का अनुभव होता है। इस अवसर पर...