हजारीबाग, अप्रैल 9 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। प्रखंड के ग्राम झुरझुरी में आयोजित श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ सह हनुमान प्राण प्रतिष्ठा में कलशयात्रा के अवसर पर जीवन ज्योति वेलफेयर सोसाइटी ने बरसोती नदी के तट पर नि:शुल्क फिल्टर पेयजल एवं महायज्ञ परिसर में गुड़ दही शरबत का वितरण किया। सोसाइटी के सचिव विनोद प्रसाद ने बताया कि गर्मी का मौसम और लंबी दूरी के कारण लोगों को शारीरिक परेशानी एवं डीहाइड्रेशन से बचाव के लिए व्यवस्था की गई। मौके पर सोसाइटी के अध्यक्ष विरेंद्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष मुन्नालाल प्रसाद, सदस्य राजेन्द्र प्रसाद, कुंवर प्रसाद, सुनील प्रसाद, उमेश कुमार मनोज कुमार, विकास चौधरी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...