गिरडीह, फरवरी 21 -- देवरी। देवरी के देवपहाड़ी स्थित शिव मंदिर प्रांगण एवं फतेहपुर मोड़ के पास अवस्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित हो रहे नौ दिवसीय महायज्ञ को लेकर क्षेत्र में भक्ति का माहौल है। देवपहाड़ी शिव मठ में आयोजित हो रहे यज्ञस्थल की परिक्रमा व कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। आचार्य मृत्युंजय अवस्थी के नेतृत्व में यज्ञ मंडप में यजमानों के द्वारा आहुतियां दी जा रही है। गुरुवार को आचार्य मृत्युंजय अवस्थी के नेतृत्व में यजमानों के द्वारा यज्ञ मंडप में गौरी गणेश पूजन, चतुर्थलिंगतो भद्र मंडल चक्र पूजन के साथ भगवान शंकर व माता पार्वती के नाम से आहुतियां दी गयी। मठाधीश गौरवानंद जी महाराज के नेतृत्व तथा फतेहपुर मोड़ के पास हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी ईश्वरी राय के नेतृत्व में रामचरित मानस महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है...