मुरादाबाद, मई 22 -- आदि भवानी पीतांबरा मां बगलामुखी देवी श्री परिवार महायज्ञ समिति ट्रस्ट के जिगर कालोनी में चल रहे चार दिवसीय मां बगलामुखी जन्मोत्सव को विश्राम दिया गया। अंतिम दिन सुबह से ही मां के शृंगार के साथ ही धार्मिक आयोजन आरंभ हो गए। ट्रस्ट के अध्यक्ष/सिद्धपीठ गुरु राजेंद्र पाल गुप्ता की अध्यक्षता में बनारस से आए आचार्यगणों ने मंत्रोच्चारण के साथ महायज्ञ में आहुतियां दिलवाईं। मुख्य यजमान अमित सरीन, डा. नितिन मलिक, संदीप, प्रथम आहूजा, अंशुल वर्मा,शुभम अग्रवाल,मुनेंद्र शर्मा,कपिल, पुष्पेंद्र, उमेश नागपाल,अभिजीत, रचित अग्रवाल, लक्ष्मी गुप्ता, मनाली गुप्ता, प्रशांत, विपिन, संजय सिंघल, राहिल गुलाटी रहे। पूर्णाहुति के बाद आरती की गई। माता को भोग लगाकर भंडारा आरंभ किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सायं भजन संध्य...