बलिया, दिसम्बर 7 -- भीमपुरा (बलिया)। इलाके के मामपुर महादेवा गांव में भोज बाबा की कुटी पर आयोजित महायज्ञ को लेकर कुछ लोगों और संतों के बीच विवाद शुरु हो गया। साधुओं ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कुछ संत कुटी पर रहतें है। ग्रामीण उन्हें हटाना चाहते हैं। इसी बीच कुछ दिनों पहले वहां पर यज्ञ शुरु हुआ जिसका कुछ लोग विरोध करने लगे। संतों ने चंदा का पैसा लेकर चले जाने का आरोप लगाया है। एएसपी (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ल ने मामले की जांच सीओ रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता को करने का निर्देश दिया है। इस प्रकरण को लेकर तनाव बना हुआ है और लोग कई तरह की बातें कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...