औरंगाबाद, मई 8 -- रफीगंज, संवाद सूत्र। रफीगंज के थाना गली नवनिर्मित मंदिर में ऋणमुक्तेश्वर महादेव शिव पंचायत महायज्ञ और शिव पंचायतन प्राण प्रतिष्ठा के लिए यज्ञ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस आयोजन के तहत आचार्य खड़ेश्वरी बाबा की 21 दिवसीय धुनी साधना का गुरुवार को 10वां दिन पूरा हुआ। साधना देखने के लिए प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। आयोजक मंडली के सदस्य राजू गुप्ता ने बताया कि बाबा की धुनी साधना 19 मई तक तक जारी रहेगी। महायज्ञ का आयोजन 18 मई से 23 मई तक होगा। यज्ञ मंडप निर्माण और मंदिर के कार्य तेजी से चल रहे हैं, जिसमें सभी सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...