उन्नाव, जून 6 -- उन्नाव। माखी के प्रसिद्ध टीकादास में धार्मिक अनुष्ठान के चौथे दिन महायज्ञ के साथ यज्ञोपवीत कार्यक्रम संपन्न हुआ। वहीं चौथे दिन भी मंदिर पूजन अर्चन के लिए भक्तों की कतारे लगी रहीं। टीकादास धाम में प्रति वर्ष की भांति नवदिवसीय हनुमंत महायज्ञ के चौथे दिन 18 बटुकों का उपनयन संस्कार कराया गया। बटुकों में अरूण पांडेय, पवन तिवारी, अंकित दीक्षित, लालजी, मयंक, रामजी, आशीष, आदर्श, पुष्पेंद्र आदि का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उपनयन संस्कार हुआ। इसके अलावा महायज्ञ में यजमानों ने आहुतियां डालकर लोक कल्याण की कामना की। कार्यक्रम मंदिर के महंत बृजेशपुरी नागा बाबा पंचदशनाम जूना अखाडा के निर्देशन में हो रहा है। जिसमें मुख्य रूप से अंकुर मिश्रा, पुनीत मिश्रा, गोपाल वाजपेई, विशाल, आशीष, विजय, अमन आदि आचार्य कार्यक्रम संपन्न करा रहे हैं। विनोद...